नमस्ते कोरबा :-: छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच चुका है. मानसून पहुंचने के बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. इस बारिश का असर ये हो रहा है कि कई जिलों में भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. कोरबा जिले में भी ऐसा ही हुआ है. बारिश शुरु होने से पहले शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो सावन की झड़ी लगते ही बारिश में बह गई सड़कों की स्थिति ऐसी हो गई है इन पर चलना दूभर हो गया,
शहर के बीचो-बीच अगर यह स्थिति है. तो आप ग्रामीण क्षेत्रों का अंदाजा लगा सकते हैं इस गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के लिए जितने जिम्मेदार ठेकेदार है उससे कहीं अधिक नगर निगम में बैठे अधिकारी और इंजीनियर है जो लगता है कभी सड़क निर्माण के समय कार्य का अवलोकन तक नहीं किए थे, आपको बता दें सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि वह जनता हित के लिए किए जा रहे कामों में कमीशनखोरी कर रहे हैं.







