Friday, November 21, 2025

*मंगलवार लॉकडाउन में खुली दुकानें,निगम ने की कार्यवाही लेकिन चेहरा देखकर*

Must Read

नमस्ते कोरबा:-: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी किया गया मंगलवार का साप्ताहिक पूर्ण लॉकडाउन चंद व्यवसायियों के कारण मजाक बनकर रह गया। लगता है कि ये कोरोना के खिलाफ प्रशासन की जंग में शामिल नहीं होना चाहते या फिर अपने व्यापारिक संगठन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा प्रशासन के साथ लिए गए निर्णय को मानने से गुरेज कर रहे हैं।

ऐसे लापरवाह व्यापारियों पर नगर निगम का मैदानी अमला भी कहीं न कहीं मेहरबान बना हुआ है। यह मेहरबानी मंगलवार को निगम प्रशासन द्वारा जारी की गई कार्रवाई से साफ दिखती है जिसमें मात्र 18 हजार रुपए अर्थदंड लगाने का उल्लेख किया है। कोसाबाड़ी से लेकर बुधवारी तक दुकानों का जिक्र निगम प्रशासन ने किया है और अन्य जोनों का हवाला देकर वहां के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की बात कही है।

निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान मधु स्वीट्स निहारिका पर 2 हजार रूपये, जय मां दुर्गा मिष्ठान भण्डार कोसाबाड़ी पर 2 हजार रूपये, वैभव स्वीट्स एण्ड बेकरी कोसाबाड़ी पर 2 हजार रूपये, रवि स्वीट्स निहारिका पर 2 हजार रूपये, सत्यम बेकर्स टी.पी.नगर पर 2 हजार रूपये, जय मॉं शारदा होटल बुधवारी पर 2 हजार रूपये, ऐश्वर्या स्वीट्स टी.पी.नगर पर 1 हजार रूपये कुल 13 हजार व अन्य क्षेत्र में खुली दुकानों पर कुल 5 हजार सहित कुल 18 हजार रुपए का जुर्माना करना दर्शित है। उपरोक्त दुकानों के अलावा क्या निगम क्षेत्र के आठों जोन को मिलाकर मात्र 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया? निगम द्वारा किए गए कार्यवाही में सुभाष चौक स्थित दुकानों को छोड़ना संदेह को जन्म दे रहा है, यहां स्थित बीकानेर स्वीट्स में मिठाई के साथ स्वल्पाहार भी बेचा जा रहा था एवं साथ ही लक्ष्मी डेरी में भी काफी भीड़ इकट्ठी थी. साथ ही निहारिका क्षेत्र की कॉलोनियों की दुकानें भी खुली हुई पाई जाती है जिन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही ,

कलेक्टर व आयुक्त की अपील: कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रशासन को पूरा सहयोग दें। व्यापारियों से अपील की गई है कि वे मंगलवार को घोषित पूर्ण लॉकडाउन में किसी भी तरह की दुकान न खोलें और अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णत: बंद रखें। कलेक्टर ने कहा है कि सभी की सतर्कता एवं सहयोग से हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने की कोशिश

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने...

More Articles Like This

- Advertisement -