गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जीपीएम पुलिस ने ग्राम धोबहर में हुई लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से मोबाईल और 2100 रुपए बरामद किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने अपने साथ हुए लूट की रिपोर्ट पेंड्रा थाने में दर्ज कराई. कि 15 जून को रात्रि 10:30 बजे ड्यूटी के दौरान धोबहर निवासी मुकेश पांडे एवं उसका साथी रोहित कुमार यादव वितरण केंद्र में घुसकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए पॉकेट में रखे 2100 नगद एवं एक मोबाइल कीमती 18000 को लूट कर भाग गए । जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए विवेचना सुरु कर दी ।
मोबाईल लोकेशन से मिली सफलता.
थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा लूट के प्रकरण की विवेचना की जा रही थी आरोपी घटना के बाद से फरार थे। साइबर सेल की मदद से उक्त आरोपियों का लोकेशन लेकर थाना पेंड्रा की टीम ने दस्तयाब कर आरोपियों को हिरासत में लिया । आरोपी आरोपी मुकेश पांडे (गोलू) पांडे पिता सतानंद पांडे (30) निवासी धनपुर एवं रोहित कुमार यादव (अन्नू) पिता स्वर्गीय सुलाल उम्र (19) निवासी धनपुर से लूट किए गए मोबाइल एवं नगद 2100 रुपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है ।
सुमित जालान की रिपोर्ट







