Saturday, November 22, 2025

*सड़क के जीर्णोद्धार के लिए किया जा रहा है प्रदर्शन लेकिन प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं*

Must Read
नमस्ते कोरबा :-: जिले में जर्जर और अति जर्जर होते जा रहे उपनगरीय, ग्रामीण,आंतरिक क्षेत्रों के सड़कों की मरम्मत,जीर्णोद्धार, नया निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध फूटने तो लगा है लेकिन खुलकर जता नहीं पा रहे हैं। गाहे-बगाहे छोटे-छोटे और ध्यान आकर्षण करने वाले प्रदर्शन के जरिए भले ही अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की कवायद जरूर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में दर्री बराज मार्ग में स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। युवतियों और युवकों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में नारेबाजी के साथ पूछा जाता रहा कि कलेक्टर मैडम, यह सड़क कब बनेगी? महापौर से गुहार लगा रहे हैं कि महापौर जी सड़क बनवा दो..।जिले के प्रारंभ से लेकर अंतिम सीमा तक लोग सड़क की मार झेल रहे हैं। बारिश में सड़कों पर अनगिनत गड्ढे, गड्ढों में भरा पानी, कहीं-कहीं तो छोटी-छोटी डाबरियाँ और इनमें हिचकोले खाते बड़े वाहन और दाएं- बाएं से बचकर निकलने की कोशिश करते दुपहिया चालक और पैदल राहगीरों के गुजरने का नजारा आम है। यहां यह गौर करने वाली बात है कि जिले में कद्दावर और लोकप्रिय नेताओं की कमी नहीं किंतु उनकी भी बातों को कहीं न कहीं अनसुना कर दिया जा रहा है जिसका खामियाजा जनता के साथ वे खुद भी भुगत रहे हैं। इमली छापर कुसमुंडा से लेकर हरदी बाजार भिलाई बाजार होते हुए आगे जाने वाली सड़क हो, बांकीमोंगरा की सड़क हो या कटघोरा क्षेत्र में बीरबल की खिचड़ी की तरह निर्माणाधीन गौरव पथ हो या पाली क्षेत्र की सड़क, इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों अभी हाल बेहाल है।
कोरबा जिले में अनेक औद्योगिक इकाइयां संचालित है, जिनके सीएसआर फंड से ही पूरे जिले के सड़कों का कायाकल्प हो जाए किंतु कोरबा का दुर्भाग्य है कि यहां रहने वाले केवल खराब सड़कों एवं प्रदूषण की मार झेलने को ही है, दर्री डेम पर किए जा रहे प्रदर्शन से अभी तक प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी एवं स्थिति जस की तस है, सड़क के लिए किए जा रहे प्रदर्शन को लोगों का समर्थन मिलना जारी है. अब देखना यह होगा कि सड़क के लिए किए जा रहे प्रदर्शन पर प्रशासन का क्या रवैया रहता है ,
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने की कोशिश

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने...

More Articles Like This

- Advertisement -