नमस्ते कोरबा :: गरियाबन्द पुलिस लगातार अंतरर्राज्यीय गांजा तस्करों पर शिकंजा कस रही है,इस महीने की दूसरी कार्यवाही आज देवभोग पुलिस ने किया है।एसपी पारुल माथुर के निर्देश पर ओड़िसा बार्डर पर रात्रि गश्त व चैकिंग लगाया हुआ था।चेकिंग के दरम्यान ओड़िसा के कालाहांडी जिला से बाइक में सवार अधेड़ देवभोग थाना के बरही होते नवरंगपुर ओड़िसा सीमा की ओर जा रहा था।संदिग्ध सख्स को पुलिस ने चेकिंग किया तो बाइक में गांजा रखा हुआ मिला।ओड़िसा के बेहरा थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय लोचन से पुलिस ने 20 हजार क़ीमती 2 किलो 100 ग्राम गांजा व 50 हजार कीमती बाइक को जप्त कर लिया है।आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
गरियाबंद से दीपक गर्ग की रिपोर्ट







