
सोमवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में करीब 200 लोगों ने टीका लगवाया जिसमें प्रेस क्लब के सदस्य, उनके परिजन व मीडिया कर्मी लाभान्वित हुए। पे्रस क्लब अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों ने इस टीकाकरण शिविर के लिए प्रशासन का आभार भी जताया। इस शिविर को सफल बनाने में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कर्मियों प्रमुख रूप से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी अशोक सिंह, श्रीमती जागेश्वरी नायक, श्रीमती पुष्पा मिरी ने सहयोग दिया। आज के शिविर में उप संचालक जनसंपर्क श्री जे. नागेश, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य पद्माकर शिंदे ने पहुंचकर अवलोकन भी किया व मार्गदर्शन दिया।
