Friday, January 30, 2026

एसपी के मार्गदर्शन में सड़कों पर उतरे ASP-CSP, मॉडिफाई साइलेंसर वाली 8 बाइक जप्त

Must Read

एसपी के मार्गदर्शन में सड़कों पर उतरे ASP-CSP, मॉडिफाई साइलेंसर वाली 8 बाइक जप्त

नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जहां एक ओर पुलिसिंग व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी स्वयं सड़कों पर उतरकर नगर में सीधी निगरानी रख रहे हैं।

बढ़ते अपराधों और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की शाम नगर भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान एएसपी और सीएसपी ने यातायात अमले के साथ मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

निरीक्षण के दौरान तेज और कानफोड़ू आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले कुल 8 मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया, जिनमें से 6 मामले टीपी नगर चौक एवं 2 मामले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए। सभी 8 मोटरसाइकिलों को मौके पर ही जप्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के मॉडिफाई साइलेंसर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आमजन के लिए भी असुविधा और खतरे का कारण बनते हैं। सभी प्रकरणों में विधिवत कार्रवाई करते हुए चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान यातायात एएसआई ईश्वरी लहरें, रामनारायण रात्रे, मनोज राठौर सहित संतोष सिंह खटकर एवं अन्य यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Read more :- *गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय के जिला समन्वयक आशुतोष हुए सम्मानित*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वच्छता संकल्प पर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ बनाने 06 फरवरी को घंटाघर में जुटेगा कोरबा

स्वच्छता संकल्प पर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ बनाने 06 फरवरी को घंटाघर में जुटेगा कोरबा नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -