कोरबा में उल्टा फहरा दिया राष्ट्रध्वज,पंचायत भवन का मामला
नमस्ते कोरबा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत दमहामुड़ा में सरपंच मटुकलाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वे 3 स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल हुए और इस दौरान ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण के दौरान उल्टा लगा झंडा फहरा दिया गया। झंडारोहण के बाद सरपंच दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए।

करीब डेढ़ -2 घंटे के बाद जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो तत्काल सुधार किया। हमारे सूत्र ने बताया कि सचिव मोहन कौशिक कार्यक्रम के दौरान पंचायत भवन में उपस्थित नहीं थे। बताया गया कि कर्मचारी के द्वारा आरोहण के लिए झंडा लगाया गया था लेकिन गलती में उससे यह झंडा उल्टा लग गया जिसे सरपंच के द्वारा फहराया गया। बाद में जब इस गलती का पता चला तो सरपंच के द्वारा पुनः झंडा को सीधा करके फहराया गया।
Read more :- कोरबा में नगर सैनिक का आत्महत्या प्रयास,सुसाइड नोट में अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप







