गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सर्वमंगला चौकी जगमगाई, दुल्हन की तरह सजी चौकी बनी आकर्षण का केंद्र
नमस्ते कोरबा :- देश के 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर कोरबा जिले के सभी प्रमुख शासकीय भवनों एवं संस्थानों को आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन किया गया। इसी क्रम में सर्वमंगला चौकी को विशेष रूप से दुल्हन की तरह सजाया गया, जो आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई।
मुख्य मार्ग पर स्थित सर्वमंगला चौकी की भव्य और रंग-बिरंगी रोशनी दूर से ही लोगों का ध्यान खींच रही थी। तिरंगे के रंगों में सजी चौकी, झालरों और फोकस लाइट्स से पूरी तरह जगमगा उठी। देशभक्ति गीतों और रोशनी के इस संगम ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय माहौल में बदल दिया।

चौकी की मनमोहक सजावट को देखने के लिए राहगीर, वाहन चालक और आसपास के नागरिक रुक-रुककर अपने मोबाइल फोन में इस दृश्य को कैद करते नजर आए। कई लोगों ने तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किए, जिससे चौकी की सजावट चर्चा का विषय बन गई।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सजावट न केवल राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाती है, बल्कि पुलिस और प्रशासन के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया, जो तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा शहर को सुसज्जित करने का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, गौरव और उत्साह की भावना को मजबूत करना है। सर्वमंगला चौकी की यह सजावट उसी भावना का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आई।
Read more:- सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने उतरी यातायात पुलिस, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती








