Wednesday, January 21, 2026

वेतन विसंगति व ऑनलाइन उपस्थिति नियमों में बदलाव की मांग, सहायक शिक्षकों का एकदिवसीय धरना

Must Read

वेतन विसंगति व ऑनलाइन उपस्थिति नियमों में बदलाव की मांग, सहायक शिक्षकों का एकदिवसीय धरना

नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से वेतन विसंगति दूर करने, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के नियमों में बदलाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से सहायक शिक्षक वेतनमान में असमानता और नियमों की जटिलता से परेशान हैं, जिससे शिक्षकों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

फेडरेशन ने चेतावनी दी कि यदि शासन द्वारा उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि न्यायसंगत समाधान प्राप्त करना है, ताकि शिक्षक सम्मानपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन शिक्षकों के तेवर यह संकेत दे रहे थे कि अब वे अपने अधिकारों को लेकर किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं।

Read more :- दीपका की नागिन झोरखी बस्ती में युवती की नृशंस हत्या,डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने सुलझाया केस

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -