मदनपुर में भीषण सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, आग लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत
नमस्ते कोरबा :- जिले के सरहदी क्षेत्र मदनपुर में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के पास सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे के तुरंत बाद वाहन में आग लग गई, जिससे कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल से नीचे गिरते ही कार में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी को भी पास जाने का मौका नहीं मिल सका। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में मदनपुर के पास यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल मोरगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस तकनीकी और अन्य सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
Read more :- कोरबा का रहस्यमयी भटगांव: जहां घरों के दरवाजे सामने नहीं खुलते, डर और इतिहास की अनकही कहानी,देखिए वीडियो







