प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत
नमस्ते कोरबा :- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस फैसले से देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता और अधिक मजबूत हुई है।
सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को धुएं से मुक्त रसोई उपलब्ध कराना है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल सके।
गरीब परिवारों की महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ
योजना के तहत उन महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा, जिनके परिवार में पहले से कोई गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। पात्रता का निर्धारण स्व-घोषणा पत्र के आधार पर किया जाएगा, जिसकी पुष्टि जिला उज्ज्वला समिति (DUC) द्वारा की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया सरल, दस्तावेज़ न्यूनतम
सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को आसान रखते हुए आवश्यक दस्तावेज़ों की संख्या सीमित की है। लाभार्थी महिलाएं नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
निःशुल्क मिलेगा पूरा एलपीजी पैकेज
नए उज्ज्वला कनेक्शन के साथ लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट के सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (DGCC) और प्रशासनिक शुल्क से छूट दी जाएगी। इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियों द्वारा निःशुल्क गैस चूल्हा और पहला रिफिल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वच्छ रसोई की दिशा में बड़ा कदम
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी। अब तक देशभर में 10.33 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। योजना का असर यह है कि लाभार्थियों में एलपीजी उपयोग लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2019-20 में जहां औसतन 3.01 रिफिल प्रति वर्ष होता था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 4.47 रिफिल प्रति वर्ष तक पहुंच गया है।
Read more :- कोरबा में 27,28 दिसंबर को सजेगा भक्ति का महासंगम,39वां अंतरराष्ट्रीय मंगलपाठ एवं भजनोत्सव, देशभर से जुटेंगे दादी भक्त







