*कलेक्टर ने कुदुरमाल पुल का किया निरीक्षण, तीन सदस्यीय समिति गठित कर लोड बेयरिंग टेस्ट के दिए निर्देश*
नमस्ते कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत ने आज ग्राम कुदुरमाल में हसदेव नदी पर स्थित पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियर भी उपस्थित थे।
*वैकल्पिक मार्ग के लिए अध्ययन के दिए निर्देश*
कलेक्टर श्री वसंत ने पुल की जर्जर स्थिति और आवागमन पर प्रतिबंध को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग तलाशने की संभावनाओं का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेतु, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियरों की तीन सदस्यीय समिति गठित करने और पुल का निरीक्षण कर लोड बेयरिंग टेस्ट कर रिपोर्ट सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर कलेक्टर ने मार्ग की वर्तमान स्थिति का भी अवलोकन किया। निरीक्षण में सेतु, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के इंजीनियरों के साथ-साथ अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे।
Read more ;+ “सिकुड़ते जंगल, बढ़ता संघर्ष :“मानव विस्तार ने छीनी हाथियों की राह”







