कोरबा में शहर की पहचान बनते-बनते शोपीस बन गए 84 लाख के फव्वारे
नमस्ते कोरबा :- नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को आकर्षक बनाने के नाम पर लगभग 84 लाख रुपये की लागत से लगाए गए फव्वारे आज धूल फांक रहे हैं। साकेत भवन के बगल, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर चौक सहित चार स्थानों पर स्थापित ये फव्वारे उद्घाटन के कुछ समय के भीतर ही बंद हो गए,
परियोजना का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने बड़े समारोह के बीच किया था। आम जनता में उम्मीद थी कि इन फव्वारों से शहर की पहचान बदलेगी और चौक-चौराहों की शोभा बढ़ेगी,जब करोड़ों खर्च करने के बाद कुछ महीनों के भीतर ही प्रोजेक्ट ठप हो जाए, तो सवाल उठना जरूरी है क्या शहर की खूबसूरती कागजों पर दिखाई जाए, या जमीन पर?
फव्वारे लगे, उद्घाटन हुआ, फोटो खिंचे, सोशल मीडिया पर तारीफें लिखी गईं… लेकिन उसके बाद? मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं। यही हमारी परियोजनाओं की सबसे बड़ी बीमारी है शुरुआत भव्य, अंत मौन।
क्या हम सिर्फ देखने वाले रहेंगे, या सवाल उठाने वाले बनेंगे? नगर निगम से पूछना ही होगा कि 84 लाख रुपये आखिर गए कहाँ?
Read more :- *अवैध रेत भंडारण व पेड़ कटाई पर बड़ी कार्रवाई: 35 ट्रैक्टर-ट्राली रेत व वाहन सहित लकड़ी जप्त..*







