जादूगर दीप कुमार के रोमांचक करतबों से गूंज उठा जैन मंदिर परिसर, प्रेस क्लब के लिए रखा गया विशेष शो
नमस्ते कोरबा। बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर परिसर शुक्रवार को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब प्रसिद्ध जादूगर दीप कुमार ने प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए एक विशेष जादू शो का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्य अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शो की शुरुआत होते ही जादूगर दीप कुमार ने अपने हैरतअंगेज और रोमांचक जादूई करतबों से हर किसी को दंग कर दिया। पल-पल बदलते ट्रिक्स, रहस्यमयी प्रस्तुतियाँ और दर्शकों को सीधे मंच पर शामिल करने जैसे आकर्षक अंदाज़ ने पूरे माहौल को जीवंत बनाए रखा। दर्शकों की ओर से लगातार मिलती तालियों और प्रशंसा ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
प्रेस क्लब सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल मनोरंजन का बेहतरीन माध्यम हैं, बल्कि परिवारों के साथ समय बिताने का शानदार अवसर भी प्रदान करते हैं। शो के अंत में सभी ने जादूगर दीप कुमार की कला और प्रस्तुति की सराहना की।
Read more :- ठंड ने बदला बच्चों का स्कूल शेड्यूल: कोरबा के सभी स्कूलों का टाइम टेबल रीसेट, DEO का त्वरित आदेश
*वेदांता एल्युमिनियम का बड़ा सामाजिक कदम, 4,000 घंटे का संकल्प, लाखों चेहरे पर मुस्कान*







