कोरबा में एक होटल के कमरा नंबर 207 में युवती की संदिग्ध मौत, साथी युवक फरार… पुलिस जांच में जुटी
नमस्ते कोरबा। शहर के मध्य स्थित होटल चंदेला में उस समय हड़कंप मच गया, जब रूम नंबर 207 से एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात युवक और युवती ने एक ही कमरे में चेक-इन किया था। सुबह होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, तो भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर कमरे की बारीकी से जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतिका के परिजनों को सूचित कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Read more :- खेत में लगे जाल में फंसा विशालकाय अजगर, रेस्क्यू के दौरान किया खतरनाक हमला







