Friday, January 30, 2026

कटघोरा में बुलडोज़र एक्शन: चार घंटे की ताबड़तोड़ कार्यवाही,मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त,कोरबा में भी ऐसी कार्यवाही की जरूरत

Must Read

कटघोरा में बुलडोज़र एक्शन: चार घंटे की ताबड़तोड़ कार्यवाही,मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त,कोरबा में भी ऐसी कार्यवाही की जरूरत

नमस्ते कोरबा :- नगर में वर्षों से बढ़ते अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार की सुबह बड़ा अभियान चलाया। कटघोरा SDM तन्मय खन्ना के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने प्रमुख मार्गों पर जमे स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण को हटाने JCB मशीनों की मदद ली। सड़क तक बढ़ाए गए पक्के फर्श, शेड और अवैध निर्माण को मौके पर ही तोड़ दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति रही।

मुख्य मार्गों पर टूटे कब्जे, जाम की समस्या से मिलेगी राहत

नया बस स्टैंड, अम्बिकापुर रोड, बिलासपुर रोड और कोरबा मार्ग जैसे व्यस्त इलाकों में लंबे समय से दुकानदारों ने दुकान के बाहर शेड व अतिरिक्त निर्माण कर सड़क को संकरा बना दिया था। रोजाना जाम की स्थिति और दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने पुलिस स्तर पर भी कार्रवाई की मांग की थी। इसी पत्र के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को पूरे इलाके में अवैध ढांचे धड़ाधड़ ढहाए गए।

कई नोटिस के बाद भी नहीं माने दुकानदार, अब प्रशासन कठोर

नगर पालिका ने पिछले कुछ महीनों में कई चरणों में अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किए थे, लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने इसे नजरअंदाज किया। अधिकारियों के अनुसार बार-बार समझाइश के बावजूद जब स्थिति नहीं बदली तो मजबूरी में कठोर एक्शन लेना पड़ा।

विरोध भी हुआ, नाराज़गी भी“हमारी रोज़ी-रोटी पर चोट”

कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें बिना पर्याप्त समय दिए अचानक बुलडोजर चला दिया गया। निम्न और मध्यम वर्गीय व्यापारियों का आरोप था कि कार्रवाई सिर्फ छोटे दुकानदारों पर हो रही है, जबकि “बड़े लोगों” पर कोई हाथ नहीं डालता। इसी बीच कई स्थानों पर अधिकारियों और नेताओं पर कटाक्ष भी सुनने को मिले।

SDM तन्मय खन्ना रहे पूरे समय मौजूद, मौके पर करते रहे निर्देश

सुबह शुरू हुआ यह अभियान करीब चार घंटे तक चला। SDM तन्मय खन्ना स्वयं सड़क पर उतरे और पूरे अभियान की निगरानी करते रहे। वे अवैध निर्माण की पहचान करते हुए मौके पर ही हटाने के निर्देश देते रहे। कई जगह दुकानदारों को उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन को सख्ती जारी रखनी पड़ेगी।

प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर की मुख्य सड़कों के चौड़ी होने और जाम की समस्या में राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं छोटे व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर नाराज़गी का माहौल बना हुआ है।

Read more :- अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी का पाली में ऐतिहासिक स्वागत

कोरबा के करतला ब्लॉक में हाथियों की धमक, कटबीतला में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों...

More Articles Like This

- Advertisement -