Korba breaking :- काऊकेचर प्रकरण पर निगम आयुक्त की सख्त कार्रवाई,तीन अधिकारी निलंबित
नमस्ते कोरबा। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने काऊकेचर वाहन से सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के कटआउट का परिवहन किए जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो उप अभियंता और एक स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित अधिकारियों में उप अभियंता अश्वनी दास, उप अभियंता अभय मिंज एवं स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत शामिल हैं। आयुक्त पाण्डेय ने इस कदम से निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी लापरवाही पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
राज्योत्सव की तैयारियों के दौरान हुई चूक
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 2 से 4 नवम्बर तक घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर मैदान में राज्योत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के कटआउट लगाए जाने थे।
इन कटआउटों को निगम के केन्द्रीय भण्डारगृह से कार्यक्रम स्थल तक काऊकेचर वाहन में पहुंचाया गया, जिसकी तस्वीरें सामने आने पर मामला तूल पकड़ गया। इसे जनप्रतिनिधियों की गरिमा के विपरीत माना गया।
आयुक्त ने लिया गंभीर संज्ञान
घटना की जानकारी मिलने पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। उस समय आयुक्त श्री पाण्डेय रायपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास और राज्योत्सव कार्यक्रमों के आयोजन में शासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।
उन्होंने अपर आयुक्त को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। जांच के दौरान प्राप्त जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए निलंबित करने का निर्णय लिया।
Read more :- पशु ट्रॉली में नेताओं के कटआउट ढोए जाने पर निगम में हड़कंप,निगम आयुक्त ने मांगा 48 घंटे में जवाब







