Thursday, January 22, 2026

लॉकडाउन रह गया केवल कागजों में धरातल पर नहीं दिख रहा असर हर रोज बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

Must Read

नमस्ते कोरबा ::जिला प्रशासन के द्वारा 12 अप्रैल से जारी लॉकडाउन आगामी 5 मई तक जो कि संभवत जिले में कोरोना संक्रमण के स्थिति को देखकर आगे बढ़ाया जा सकता है.लेकिन देखने में यह आ रहा है की जिला कलेक्टर के आदेशों का पालन करवा पाने में अधिकारी असमर्थ हो गए हैं.जिले में कोरोना से हालात प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं और कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होते जा रही है रोजाना कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े अब डराने लगे हैं संक्रमण की दर भी प्रतिदिन 1 हजार के आसपास है जो कि एक अत्यंत सोचनीय बात है.जिले में आज मिले 1042 कोरोना संक्रमित 579 पुरुष और 463 महिलाएं शामिल।
कोरबा शहर में 327, कोरबा ग्रामीण में 93, कटघोरा शहर में 137, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 177, करतला में 100, पाली में 141, पौड़ी उपरोडा में 67 संक्रमितों की पहचान। लॉक डाउन के बाद भी बिना काम के लोग सड़कों पर घूम रहे हैं प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस जवान और अफसरों की तैनाती जो है पर कार्यवाही किसी पर नहीं हो रही ज्योति ड्यूटी के नाम पर जवान खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं पुलिस व प्रशासन का भय लोगों के मन से गायब हो गया है.

प्रशासन को उम्मीद थी कि लॉकडाउन लगाने से संक्रमण की चेन टूटेगी और रफ्तार कम होगी पर ऐसा नहीं हुआ कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही.प्रशासनिक अमले को लॉकडाउन के बचे हुए दिनों में अतिरिक्त कढ़ाई दिखानी होगी जिससे कि संक्रमण की चेन टूट सके प्रशासनिक अमला बात को लेकर पशोपेश में है कि बाजार पूरी तरह बंद होने के बाद भी संक्रमण संख्या क्यों बढ़ रही है वहीं जिले मैं संक्रमण के बीच गुरुवार को 15 कोरोना मरीजो की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बालको कोविड अस्पताल में दो, ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 07 किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में एक और बालाजी कोविड अस्पताल में चार मरीज़ों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वही चोटिया से एक मरीज़ ने कोरबा अस्पताल में इलाज के लिए लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है। वही आज 1042 कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है।कोरबा शहर में 327, कोरबा ग्रामीण में 93, कटघोरा शहर में 137, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 177, करतला में 100, पाली में 141, पौड़ी उपरोडा में 67 संक्रमित शामिल हैं।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -