Wednesday, January 21, 2026

*HDFC परिवर्तन प्रोजेक्ट के सहयोग से समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण विकास की नई पहल, 15 पंचायतों में होंगे आजीविका और शिक्षा से जुड़े कार्य*

Must Read

*HDFC परिवर्तन प्रोजेक्ट के सहयोग से समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण विकास की नई पहल, 15 पंचायतों में होंगे आजीविका और शिक्षा से जुड़े कार्य*

नमस्ते कोरबा : जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ ब्लॉक में, HDFC बैंक के HRDP (होलिस्टिक रूरल डेवेलपमेंट प्रोग्राम) ‘परिवर्तन’ प्रोजेक्ट के सहयोग से समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डोंगरगढ़ ब्लॉक की 15 ग्राम पंचायतों में समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में अगले 3 वर्षो के लिए महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इन ग्राम पंचायतों में खुर्सीपार, बिलहारी, साहसपुर, पुरैना, कलकसा, अछोली, बेलगांव, विजनापुर, शिवनीकला, मूरमुदा, भोथली, रीवागहन, देवकट्टा, मनकी और शिवपुरी शामिल हैं।

इस पहल के अंतर्गत आजीविका, कृषि, जल संरक्षण, शिक्षा और पशुपालन से संबंधित विभिन्न कार्य आगामी 3 वर्षो के लिए किए जायेंगे, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर को आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनाना है।

समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट, HDFC बैंक के सहयोग से प्रस्तावित आगामी तीन वर्षो में, शिक्षा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM), जल संसाधन, रोड लाईट, लैंडस्केप रेस्टोरेशन और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य किया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना, आजीविका के अवसरों में वृद्धि करना और सामाजिक समावेशन को प्रोत्साहित करना है।

परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तर की समितियों(VDC) को सशक्त करने, महिला समूहों को मजबूत बनाने तथा युवाओं के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर सृजित करने पर विशेष ध्यान देने की योजना पर कार्य किया जायेगा।

आजीविका एवं कृषि विकास के क्षेत्र में पपीता, प्याज, मिलेट (कोदो-कुटकी) तथा उच्च मूल्य वाली सब्जियों की खेती को बढ़ावा देना। टिकाऊ तकनीकों जैसे मचान खेती, मॉडल बकरी पालन, पोल्ट्री यूनिट, मशरूम उत्पादन, कोदो प्रोसेसिंग यूनिट और ड्रिप सिंचाई प्रणाली को अपनाने से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो ऐसे महत्वपूर्ण कदम अगले तीन वर्षो में उठए जाने है।

समर्थ का यह प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सतत कृषि, पर्यावरण संरक्षण और समावेशी विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -