सर्वमंगला चौक पर वाहन पार्किंग करने वाले ट्रेलर चालकों पर पुलिस ने किया चालानी कार्यवाही
नमस्ते कोरबा :- सर्वमंगला चौक पर ट्रेलर चालक बेतरतीब ढंग से अपनी ट्रेलर वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से आम राहगीरों को मार्ग में गुजरने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक दिन पहले ही हमारे चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,
जिसके बाद सर्वमंगला चौकी पुलिस की टीम हरकत में आई और सर्वमंगला चौक में बेतरतीब ट्रेलर वाहनों को पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
सर्वमंगला चौक बना भारी वाहनों का पार्किंग स्थल, बायपास बनने के बावजूद वाहनों का खड़े रहना समझ से परे
उल्लेखनीय है कि सर्वमंगला चौक से होकर ट्रेलर चालक कुसमुण्डा, दीपका खदान सहित अन्य मार्गों पर आना-जाना करते हैं पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि सर्वमंगला चौक पर बड़े पैमाने पर ट्रेलर चालक अपनी वाहनों को पार्किंग कर देते थे जिसके चलते इस मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी और लोगों को आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यहां तक की हादसों का खतरा भी बना हुआ था।
इसे लेकर नमस्ते कोरबा ने एक दिन पहले ही खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी अपनी टीम के साथ विशेष अभियान के तहत सर्वमंगला चौक सहित मार्ग में बेतरतीब ट्रेलर वाहनों को खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने उतरी। जहां सर्वमंगला चौकी पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर ही एक दर्जन से अधिक ट्रेलर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि सभी चालकों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर जुर्माना ठोंका गया है और सभी चालकों को हिदायत दी गई है कि आने वाले दिनों में यदि इस स्थान पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्किंग करते हैं तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी,