एन एच में अंडरब्रिज की मांग को लेकर बरपाली में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,
नमस्ते कोरबा :- कोरबा चांपा निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 149 B में बरपाली चौक पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम बरपाली गांव के महिलाओं ने हाथ में रस्सी लेकर सड़क पर हुए खड़ी,नेशनल हाइवे में जायसवाल ढाबा से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर अंडर ब्रिज की कर रहे है मांग।
महिलाओं का कहना है कि उन्हें सड़क पार करने काफी दूरी तय करना पड़ेगा वहीं अंडर ब्रिज मार्ग नहीं होने से हादसे भी हो सकते हैं,सैकड़ो महिलाओं ने किया चक्का जाम सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार जाम में यात्री गाड़ी भारी वाहनों के अलावा चारपहिया और बाइक सवार फंसे हुए है।उरगा थाना पुलिस को सूचना दी गई है।
Read more :- चुनाव से पूर्व आरक्षण की टलती तारीखों के बीच मतदाता सूची के पुनरीक्षण का जारी किया