कोरबा के जंगलों में भी है खूबसूरत नजारे,जहां पहुंचकर किसी हिल स्टेशन जैसा होगा महसूस,देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और लोग पिकनिक जाने लगे हैं ऐसे में शहर की कोलाहल से दूर कोरबा के जंगलों में भी है खूबसूरत नजारे,इस जगह पहुंचने पर हरी-भरी वादियों के बीच आपको बेहद ही शांति का होगा अनुभव
अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ हरी भरी वादियों के साथ स्वच्छ वातावरण का आनंद उठाना चाहते हैं तो कोरबा में भी अनेको स्थान मौजूद है जहां पहुंचकर किसी हिल स्टेशन जैसी आनंद और अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं
कोरबा जिले में बहुत से प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं,
कोरबा जिले में बहुत से प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से एक है टाइगर पॉइंट भी है. इस जगह पहुंचने पर हरी-भरी वादियों के बीच आपको बेहद ही शांति का अनुभव होगा. इस जगह को कोरबा का सबसे ऊंचा स्थान कहा जाता है. यहां पहुंचने के लिए आपको ऊंची चढ़ाई करनी होगी. यहां पहुंचते ही आप ऊंची पहाड़ी और घने जंगलों के बीच खुद को पाएंगे.
शहर से 30 किलोमीटर का सफर तय करना होगा
टाइगर पॉइंट जाने के लिए कोरबा शहर से आपको 30 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. कोरबा से बालको होते हुए लेमरू मार्ग पर आपको पहले कॉफी प्वाइंट मिलेगा. कॉफी प्वाइंट भी घूमने वालों के लिए और पिकनिक मनाने वालों के लिए बहुत अच्छी जगह है. कॉफी प्वाइंट से कुछ दूर आगे जाने पर टाइगर पॉइंट मिलेगा, जहां से आप अपने चारों तरफ नजर दौड़ाएंगे, तो केवल हरा-भरा जंगल ही नजर आएगा.
क्यों पड़ा इस जगह का नाम टाइगर पॉइंट
जानकारों की मानें, तो कोरबा का जंगल जैव विविधता के मामले में बेहद ही समृद्ध है. अभी भी इस जंगल में कई प्रजाती के वन्यजीवों का निवास है. माना जाता है कि इस जगह पर पहले अक्सर टाइगर दिख जाया करते हैं, इसलिए इस जगह का नाम टाइगर पॉइंट रखा गया है.
Read more :- मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व फुटपाथ से हटाया गया सड़क के दोनों और अवैध रूप से लगने वाले दुकानों को