मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व फुटपाथ से हटाया गया सड़क के दोनों और अवैध रूप से लगने वाले दुकानों को
नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन कोरबा की पावन धरा पर कल हो रहा है इस दौरान उनके द्वारा जिसकी तैयारी जिला प्रशासन में लगभग पूरी कर ली है,जिले के प्रवास पर,625.28 करोड़ के 284 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे लेकिन एक सौगात कोरबा के लोगों को उनके आगमन के पूर्व ऐसी मिल गई जिनका कई वर्षों से इंतजार था,
कोरबा के घंटाघर चौक से मिनिमता कॉलेज, महाराणा प्रताप चौक एवं बुधवारी बाजार के जैन मंदिर के समीप सड़क के दोनों और अवैध रूप से लगने वाले दुकानों को हटाया गया है,इस क्षेत्र के फुटपाथ को कब्जा मुक्त करने के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन संभव नहीं हो सका,
वहीं दूसरी ओर पूरे चौक चौराहों को रंग रोगन किया जा रहा है जिस शहर की सुंदरता बढ़ गई है,इस दौरान इन कार्यों पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में हर महीने वीआईपी लोगों का आगमन होना चाहिए जिससे कि शहर की दशा और दशा सुधर सके,