नमस्ते कोरबा न्यूज़ टीम और डॉक्टर राजेंद्र नगर के पार्षद के द्वारा जरूरतमंदों को किया गया कंबल का वितरण
नमस्ते कोरबा : समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। इन्हीं शब्दों को सार्थक करने का प्रयास करते हुए नमस्ते कोरबा न्यूज़ टीम एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद के द्वारा कोरबा शहर में रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड ,नया बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय एवं अन्य जगहों पर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया,
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि निखिल शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करते हुए मन को संतुष्टि मिलती है,एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं,
न्यूज़ टीम के सदस्यों ने सेवा भाव का परिचय देते हुए आगे भी इस तरह के कार्य करने का प्रण किया इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से राजेश दुबे,निखिल शर्मा एवं अजय अग्रवाल शामिल हुए सभी ने कहा हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे,
Read more :- प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों से हुए रूबरू,नगर पालिका निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडे