कोरबा जिले में रविवार रात रही हादसों की रात,दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत एवं 25 घायल
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में रविवार रात रही हादसों की रात, 25 से अधिक लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर पिकनिक मना कर लौट रहे थे. इसी दौरा कटघोरा क्षेत्र के जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के पास अचानक गाड़ी पलट गई. इस हादसे में गाड़ी मे दबकर मासूम की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. घायलों में 7 की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगिरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां उनका इलाज जारी है,
वहीं दूसरी घटना नेशनल हाइवे 130 पर कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर घटित हुई जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कटघोरा अस्पताल में भेजा,
Read more :- कोरबा का श्रवण कुमार 60 साल के बेटे का अपनी मां के प्रति प्रेम देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे,देखिए यह खास खबर