हसदेव महाआरती की तैयारी पूर्ण,भव्य तरीके से मनाया जाएगा पर्व,जिला पुलिस ने भी किया यातायात रूट चार्ट जारी
नमस्ते कोरबा : हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णीमा देव दीपावली के मौके पर सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी के तट पर हसदेव महाआरती और दीपदान का पर्व भव्य रुप से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है और शुक्रवार को हसदेव नदी का तट आकर्षक रौशनी से जगमगा उठेगा।
हिंदू क्रांति सेना द्वारा इस पर्व को भव्यता के साथ मनाया जाता है जहां गंगा नदी की तर्ज पर हसेदव नदी की महाआरती की जाती है। पर्व के दौरान नदी का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा, 11 हजार दीप जलाए जाएंगे माता को चुनरी भी अर्पित की जाएगी। बनारस से आए पुरोहितों द्वारा सनातन धर्म का प्रचार करने के साथ ही हसदेव महाआरती संपन्न की जाएगी। लेजर लाईट शो और भव्य आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी।आयोजन समिती के सदस्यों ने बड़ी संख्या में इस पर्व में शामिल होने की अपील की है।
पुलिस प्रशासन द्वारा भी आवश्यक तैयारी
कार्तिक पूर्णीमा के मौके पर आयोजित होने जा रहे हसदेव महाआरती के मौके पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान है, श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोई परेशानी ना हो इस लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा भी आवश्यक तैयारी कर ली गई है,
देव दिवाली कार्यक्रम हसदेव महा आरती 2024 के लिए कोरबा पुलिस की ओर से हसदेव आरती में सम्मिलित होने हेतु श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया गया है रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।
परिवर्तित मार्ग व निर्देश
बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामणी होकर आयेगें।
कोरबा रेल्वे क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहन सुनालिया के पास पार्किंग में पार्क करेगें।
कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेगें।
कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन छुराकछार एनटीपीसी होकर कोरबा आये।
कुसमुण्डा तरफ से आने वाले बडी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करें।
दर्री की ओर से आने वाली बडी गाडी को प्रगतिनगर में खड़ी करें।
तरदा तरफ से आने वाले बड़ी गाड़ी 04 नम्बर में।
दिनांक 15/11/2024 के दोपहर 2 बजे से सर्वमंगला मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Read more :- *कलेक्टर ने दिलीप कुमार मिरी व किशन दिनकर के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही*