Friday, November 22, 2024

दर्री रोड में घर के सामने खड़ी कार को आग लगा दी युवक ने,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Must Read

दर्री रोड में घर के सामने खड़ी कार को आग लगा दी युवक ने,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नमस्ते कोरबा : एक और जहां पूरा शहर धनतेरस के खरीदारी कर घरों में आराम कर रहा था, इस दौरान देर रात एक युवक द्वारा शहर के बड़े व्यापारिक क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया गया,

जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों-बीच स्थित दर्री रोड ओवर ब्रिज के समीप एक युवक के द्वारा घर के सामने खड़ी वाहन को आग के हवाले कर दिया गया,और कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई आप देख सकते हैं कि कैसे युवक बड़े आराम से गाड़ी में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर भाग रहा है, इस घटना से आसपास के व्यापारी और यहां रहने वाले काफी भयभीत है,

प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दर्री रोड में अविनाश प्रिंटर्स के सामने ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ियां खड़ी थीं। यहां आसपास दुकान और मकान स्थित हैं। आए दिन शराबियों का यहां जमघट रात के वक्त लगता है और हो- हल्ला गाली-गलौच करते हुए हंगामा करते रहते हैं। ऐसे ही हंगामाई आदतन बदमाश के द्वारा कल रात करीब 10:30 से 11 बजे के मध्य एक कार में तोड़फोड़ की गई। उसकी हरकत पर जब हेमंत अग्रवाल व अन्य लोगों ने मना किया तो वह उनको ही धमकाने लग गया।

इन्होंने थाना में सूचना देने की बात कही और थाना जाकर रात करीब 11 बजे कोतवाली में मौजूद ड्यूटी स्टाफ से घटनाक्रम के बारे में बताया लेकिन हाल-फिलहाल प्रदेश में हुए घटनाक्रम का हवाला देकर रात में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, सुबह आने के लिए कहा गया। इधर दूसरी ओर रात लगभग 1:30 बजे उक्त बदमाश युवक के द्वारा हेमंत अग्रवाल की कर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इसके बाद वह अपने घर से टंगिया नुमा हथियार लेकर लहराते हुए नजर आया।

हेमंत अग्रवाल ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी जो लगभग 45 मिनट बाद पहुंची और तब तक कार स्वाहा हो चुकी थी। बगल में खड़ी कार भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है जिसके सहित अन्य वाहनों को हटाया गया,वरना वो भी चपेट में आ जाते।

Read more :-कोरबा में स्ट्रीट लाइट का डिस्को,हॉरर मूवी के किसी दृश्य की तरह लग रहा है कोरबा दर्री मुख्य मार्ग

धनतेरस पर मंगलवार को बाजार में खूब धन बरसा, लोगों ने जमकर खरीदारी की

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,490SubscribersSubscribe
Latest News

*छत्तीसगढ़ के विकास में वेदांता के प्रमुख सीएसआर योगदानों को उजागर करते हुए, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने वित्त वर्ष 2024 की सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट...

*छत्तीसगढ़ के विकास में वेदांता के प्रमुख सीएसआर योगदानों को उजागर करते हुए, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने वित्त वर्ष...

More Articles Like This

- Advertisement -