Friday, March 14, 2025

चलती स्कूटी में वाइजर से निकल कर हथेली पर आया जहरीला सांप,मौत को छूकर आया व्यक्ति

Must Read

चलती स्कूटी में वाइजर से निकल कर हथेली पर आया जहरीला सांप,मौत को छूकर आया व्यक्ति

नमस्ते कोरबा – नवरात्रि के अवसर पर सभी आम जन मंदिर के दर्शन करने के साथ अपने परिवार परिचित के साथ यहां वहा सैर सपाटे में निकल रहे हैं, जिले के साथ मंदिरों में हजारों लाखों की संख्या में माता रानी के दर्शन करने जा रहे हैं,वही अलग अलग क्षेत्रों में गरबा नृत्य करने जा रहे हैं इसी बिच गेवरा घाट निवासी पुरोषत्तम मलिक अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के पश्चात अपने घर की ओर पहुंचे ही थे की डी डी एम रोड राम मंदिर के पास चलती स्कूटी के वाइजर से एक साप निकल कर उसके हथेली में चलता हुआ महसूस हुआ और जैसा ही हथेली पर ठंडा महसूस हुआ तुरंत उन्होंने हाथ पर ध्यान दिया तो देखा एक काले रंग का साप हाथ में बैठ गया था

फिर क्या था पुरोषत्तम मलिक की सास अटक गई तुरंत गाड़ी रोक कर झटके से हाथ को हटाया और साप फीर वाइजर में वापस घुस गया, जिसके बाद राम मंदिर के सामने स्कूटी में साप घुसने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई फिर इसकी जानकारी फौरन बाद रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया

जिस पर जितेंद्र सारथी ने किसी प्रकार की छेड़खानी करने के लिए मना किया साथ ही उस व्यक्ति को सर्प दंश तो नहीं हुआ इस विषय को पुछा और थोड़ी देर में डीडीएम रोड पहुंचने की बात कहीं तब तक नज़र रखने की बात कहीं आखिकार थोड़ी देर बाद वाहा पहुंच कर लोगों को गाड़ी से दूर किया फिर पेचकस और डिब्बा तैयार रखने को कहते हुए बड़ी सावधानी से धीरे धीरे वाइजर को निकालना चालू किया और फ़िर जो सामने मंजर था उसे देख कर लोगों ने कहा यह *“यह करैत हैं जिसका काटा पानी नहीं मांगेगा ”* फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यु कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

*पुरुषोत्तम मलिक के पिता जी हाथ जोड कर रोते हुए कहा मेरे बेटे को नया जीवन मिला हैं अगर उसको कुछ हो जाता मैं इस बुढ़ापे में जीते जी मर जाता यह कहते हुए जितेंद्र सारथी को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।*

*जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आम जनों से अपिल करते हुए कहा कि अपने परिवार को घुमाने फिराने से पहले स्कूटी, बाइक और जूते को पहले अच्छे से जांच कर लेवे उसके पश्चात ही उसका उपयोग करें, साथ ही सर्प दंश होने पर दिख रहे सर्प का तत्काल फ़ोटो खीच कर मुझे 8817534455 पर व्हाट्सएप करें ताकि समय रहते उस साप की सही जानकारी आप को मिल सकें।*

Read more:- *मंत्री श्री देवांगन चुनरी यात्रा में हुए सम्मिलित, पंडालों में टेका मत्था, डांडिया उत्सव में मातृ शक्ति से लिया आशीर्वाद*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा विधायक, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के घर जमकर उड़े रंग गुलाल

कोरबा विधायक, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के घर जमकर उड़े रंग गुलाल नमस्ते कोरबा :- कोरबा विधायक एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -