बांगो डैम के नाम से ट्रेंड हो रहा वायरल वीडियो,मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में जोहिला नदी पर स्थित जोहिला डैम का
नमस्ते कोरबा : इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो…बांगो डैम के नाम से भी ट्रेंड हो रहा है…लेकिन यह वीडियो बांगों डैम का नहीं है….बल्कि यह मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में जोहिला नदी पर स्थित जोहिला डैम के गेट खुलने के बाद का मनमोहक नजारा है..इस डैम पर संजय गांधी ताप विद्युत अंतर्गत हाइडल प्लांट भी प्रचालन में है….जिसकी क्षमता लगभग 20 मेगावाट है…पिछले दिनों अत्यधिक जल भराव के बाद जोहिला डैम के सभी 6 गेट खोले गए थे…
वहीं कोरबा जिले में हसदेव नदी पर स्थित मिनीमाता बांगों डैम में 11 गेट हैं,डैम के लबालब होने के बाद इसके गेट भी खोले गए हैं। बांगों स्थित cspgcl के हाइडल प्लांट की क्षमता 120 मेगावाट है।
Read more:- बांगो बांध के छह गेट खुलने से दर्री बराज से भी लगातार छोड़ा जा रहा है पानी,दर्री बराज के और खुल सकते हैं गेट