सरोज पांडेय को दुर्ग या रायपुर से चुनाव लड़ना चाहिए,कोरबा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जहां ऐसे VIP नेता का कोई काम नहीं :- पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा
नमस्ते कोरबा : सोमवार को कोरबा सांसद और उम्मीदवार ज्योत्सना चरण दास महंत के समर्थन और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोरबा लोकसभा पहुंचे। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए एक बार फिर भाजपा पर चढ़ाई कर दी। कवासी लखमा ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए दुर्ग और रायपुर से चुनाव लड़ने की नसीहत दी।
कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पर निशाना साधते हुए कवासी लखमा ने कहा कि वो बाहरी नेता है, लिहाजा उन्हें दुर्ग और रायपुर जैसे सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। कोरबा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जहां ऐसे VIP नेता का कोई काम नहीं है। लखमा ने भाजपा के नए विधायक रिकेश सिंह के धर्मांतरण वाले बयान की भी निंदा की।उनके इस बयान की फुलझड़ी से एक बार कोरबा और छत्तीसगढ़ की सियासत में विस्फोट की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उल्लेखनीय होगा कि कोरबा लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान किया जाएगा। कोरबा से कांग्रेस ने फिर से ज्योत्सना चरणदास मंहत को प्रत्याशी बनाया है, वहीं भाजपा ने सरोज पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दोनों ही पार्टी अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।