Thursday, January 22, 2026

आबकारी विभाग पर लगा अवैध वसूली का आरोप, युवक चढ़ा टावर पर

Must Read

नमस्ते कोरबा ::रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकटीखार में एक युवक बिजली के विशाल टावर पर चढ़ गया । देखते ही देखते यहां तमाशबीनों का हुजूम एकत्र हो गया । इतनी ऊंचाई पर ग्रामीण को देखकर सबकी सांसें थम सी गई ।आनन फानन में घटना की सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गयी । पुलिस के पहुचने के पहले गाँव के सरपंच और पंच उसे नीचे उतारने घण्टो मशक्कत करते रहे लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार ही नहीं हुआ । दरसअल पूरा मामला ये है कि नकटीखार निवासी दूज राम का आरोप है कि उसके घर पर आबकारी विभाग के कर्मचारी आये हुए थे और महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही करने की बात कहते हुए 10 हजार रु की मांग करने लगे।जबकि दुजराम का कहना है कि वो अपने पीने के लिए ही घर पर शराब बनाया था।दूसरी बात इतनी बड़ी राशि उसके पास नहीं थी ।। उसकी पत्नी की तबियत खराब है और उसके इलाज में पैसा लग गया । अपने खेत को भी वो गिरवी रखा हुआ है जो डूबने वाला है ।ऐसी स्थिति में वो मानसिक रूप से परेशान हो गया था और अपनी जान देने की नीयत से घर के पास ही टॉवर में चढ़ गया ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -