Friday, March 14, 2025

एच.आई.जी. मित्र मण्डली परिवार एम पी नगर कोरबा के होली मिलन में शामिल हुई भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय

Must Read

एच.आई.जी. मित्र मण्डली परिवार एम पी नगर कोरबा के होली मिलन में शामिल हुई भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय

नमस्ते कोरबा : राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कोरबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे होलिका दहन की रात एच.आई.जी. मित्र मण्डल परिवार महाराणा प्रताप नगर कोरबा के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई l

मातृ शक्ति द्वारा तिलक एवं ग़ुलाल लगाकर उनका स्वागत किया गया l इस कार्यक्रम में परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला ज्ञानवती मिश्रा के द्वारा पुष्पगुच्छ से सरोज पांडेय का स्वागत किया गया l समिति की महिला विंग की ओर से ममता केडिया एवं श्वेता राय ने भी स्वागत किया । समिति के अध्यक्ष डॉ. जुगल किशोर दानी, सचिव नितिन चतुर्वेदी एवं कोषाध्यक्ष सोनू भाटिया की ओर से भी स्वागत किया गया l

सरोज पाण्डेय ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी और सखी मित्र मण्डल ने रंग, ग़ुलाल एवं फूलों की होली से होली खेली l

सरोज पाण्डेय ने कोरबा में एक सर्वसुविधा युक्त अस्पताल की कमी, कोरबा के प्रदूषण को दूर करने की व्यवस्था करने और साथ ही यहाँ अच्छी सड़के बन सकें, इस विषय पर अपनी बात रखी l मित्र मण्डल परिवार ने उनके होली मिलन के कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नलिन भाई शाह, राजेश मिनोचा,बी के धर,सुशील केजरीवाल, महेश गुप्ता, संतोष साहू, राकेश मिनोचा,राजा मुख़र्जी, अजय गुप्ता, सुकेश सोनी, आर डी यादव, सुबोध सिंह, देवेंद्र पाण्डेय,डॉ. एस. एस.मिश्रा, राज धर,रूबी सिन्हा, रिम्पी, नीतू, शालू, सुषमा दानी, अनिता, कल्पना पाण्डेय, भारतीआनंद, भारती साहू आदि का योगदान रहा lकार्यक्रम का सफल संचालन सोनू भाटिया के द्वारा किया गया l

Read more: होली में उड़े रे गुलाल…सरोज पांडेय ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते हुए जमकर खेली फूलों की होली

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -