Friday, January 9, 2026

चुनाव से पहले कांग्रेस ने की ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा

Must Read

चुनाव से पहले कांग्रेस ने की ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा

Namaste Korba :- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस ने ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा की है, जिसके तहत पार्टी देश में महिलाओं के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि ‘नारी न्याय गारंटी’ के जरिए कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है.

महिलाओं के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, ‘नारी न्याय गारंटी योजना के तहत पहली घोषणा महालक्ष्मी गारंटी है. इसके तहत हर गरीब परिवार की एक-एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. दूसरी घोषणा ‘आधी आबादी पूरा हक’ है. इसके तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली नई भर्तियों में आधे से ज्यादा पर महिलाओं का अधिकार होगा.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, ‘तीसरी घोषणा ‘शक्ति का सम्मान’ है. इसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा. चौथी घोषणा ‘अधिकार मैत्री’ है. इसके तहत महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर पंचायत में एक पैरालीगल नियुक्त किया जाएगा.

उनके अधिकार और उनकी मदद करें. पांचवीं घोषणा ‘सावित्रीबाई फुले छात्रावास’ है. भारत सरकार जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक छात्रावास का निर्माण करेगी. पूरे देश में इन छात्रावासों की संख्या दोगुनी की जाएगी.’

Read more:- भाजपा के कार्टून पोस्टर वार के निशाने पर अब की बार कोरबा सांसद,कार्टून पोस्ट करते हुए श्रीमती महंत को लापता सांसद बताया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

शोक: कन्हैयालाल जायसवाल नहीं रहे,शोक की लहर

शोक: कन्हैयालाल जायसवाल नहीं रहे,शोक की लहर नमस्ते कोरबा : जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के पिता...

More Articles Like This

- Advertisement -