Thursday, March 13, 2025

पुलिस लाइन में निकला 5 फीट का नाग,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु

Must Read

पुलिस लाइन में निकला 5 फीट का नाग,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु

नमस्ते कोरबा –जिले के पुलिस लाईन में लोगों के बिच उस समय अफरा तफरी मच गई जब बीते शाम को बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में टहल रहे थे और बच्चें खेल रहे थे तभी कहीं से अचानक लोगों के बीच एक 5 फीट का जहरीला नाग पहोंच गया पर समय रहते ही लोगों की उस पर नज़र पड़ गई और लोग सतर्ग हो गए साथ ही खेल रहे बच्चों को एक तरफ कर लिया गया

जिसके फौरन बाद आरक्षक प्रेमप्रकाश धिरही ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाकर पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में साप निकलने की जानकारी दी और सर्प मित्र जितेंद्र सारथी का नंबर लेकर उनको जानकारी दिया जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी मौके स्थल पहुंच कर लोगों के साथ बच्चों को दूर किया फिर परेड ग्राउंड के बीचों बीच फन फैलाए बैठे नाग का रेस्क्यु किया गया फिर डिब्बे में बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया उसके बाद साप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Read more:-पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट कैंप में 9 छात्रों का वेदांता ग्रुप के लिए चयन

ग्राउंड में पर्याप्त रौशनी होने से टला हादसा

जितेंद्र सारथी ने बताया ग्राउंड में पर्याप्त रौशनी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया नहीं तो बड़ी संख्या में ग्राउंड में बच्चे खेल रहे थे अगर किसी का पैर पड़ गया होता तो बड़ी हादसा हो सकता था साथ ही जितेंद्र सारथी ने और कुछ जगह भी पर्याप्त रोशनी लगवाने को कहा साथ ही जब भी साप निकले हेल्प लाईन नंबर पर सूचना देने के लिए अपील किया गया।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा

हेल्प लाईन नंबर

8817534455,7999622151

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -