वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी ठेकेदार सीसी रोड का काम नहीं कर रहा चालू,कॉलोनी के लोग परेशान
नमस्ते कोरबा :- नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता किस कदर लोगों को परेशान कर रही है इसका ताजा उदाहरण वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 के मध्य फंसे 25 परिवार के लोगों से जाना जा सकता है, अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व कॉलोनी के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था
Read also:-नियम विरुद्ध राखड़ परिवहन पर कोरबा कलेक्टर् हुए सख्त, लगातार जारी है कार्यवाही
जिससे नगर निगम के अधिकारी सकते में आए और नगर निगम के महापौर के द्वारा क्षेत्र का दौरा कर नगर निगम के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए तत्काल सीसी रोड का एस्टीमेट बनवाकर वर्क आर्डर जारी करवा दिया गया, और कॉलोनी के लोगों से चुनाव में वोट करने की अपील की थी जिस पर कॉलोनी वालों ने अपनी सहमति दी परंतु अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं हो सका है, नगर निगम के इंजीनियरों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी वह इस क्षेत्र में कार्य चालू नहीं कर रहा है, ठेकेदार की लापरवाही और नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से इस क्षेत्र के नागरिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं,