Friday, February 7, 2025

*दो शिक्षक सस्पेंड : प्रधान पाठक व सहायक शिक्षक निलंबित, DEO कार्यालय ने जारी किया आदेश..*

Must Read

*संवाददाता : सुमित जालान*

*दो शिक्षक सस्पेंड : प्रधान पाठक व सहायक शिक्षक निलंबित, DEO कार्यालय ने जारी किया आदेश..*l

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले में पदस्थ दो शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जिन कर्मचरियों को निलंबित किया गया है, उनमें एक प्रधान पाठक व एक सहायक शिक्षक शामिल है।

बता दें कि मरवाही ब्लाक के प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला (अमेरा टिकरा) का सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे नशे की हालत में स्कूल आया करता था। इस शराबी सहायक शिक्षक को सुधारने के लिए चेतावनी देते हुए 2 वेतनवृद्धि भी रोका गया था लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ। इस शिक्षक का नशे में स्कूल जाने का वीडियो बनाकर भी ग्रामीणों ने वायरल किया था, जिससे शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही थी।

सरजू सिंह धुर्वे पहले प्राइमरी स्कूल झिरना पोड़ी में पदस्थ था जहां 9 माह पहले स्कूल में दारू मुर्गा पार्टी करने के मामले में सस्पेंड हो चुका था, जिसे माफी मांगने के बाद उसे प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला में बहाल किया गया था, लेकिन उसका आदत नहीं सुधरा।

वहीं मरवाही ब्लाक के प्राइमरी स्कूल छातापटपर, ग्राम पंचायत उसाड़ के प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्को को शराब खोरी के कारण पूर्व में भी सस्पेंड किया गया था, लेकिन अपनी गलती की माफी मांगने के बाद उसे बहाल कर दिया गया था।

परन्तु बीईओ दिलीप कुमार पटेल के द्वारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक के आदत में सुधार नहीं पाया गया। वहीं कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए कहा गया तो वो पढ़ नहीं सके। इससे बीईओ ने प्रधान पाठक के साथ ही उस स्कूल के सहायक शिक्षक पर नाराजगी जताते हुए दोनों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव जीपीएम जिले के डीईओ को भेजा।

Read more:-वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी ठेकेदार सीसी रोड का काम नहीं कर रहा चालू,कॉलोनी के लोग परेशान

बीईओ दिलीप कुमार पटेल के उपरोक्त दोनों प्रस्तावों के आधार पर डीईओ जेके शास्त्री ने प्राइमरी स्कूल मौहरीटोला के सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे एवं प्राइमरी स्कूल छातापटपर के प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्को को सस्पेंड कर दोनों को बीईओ ऑफिस मरवाही में अटैच कर दिया है। दोनों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में कैद 

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में...

More Articles Like This

- Advertisement -