Friday, March 14, 2025

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बाजुओं में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया

Must Read

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बाजुओं में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया

नमस्ते कोरबा – जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर से मितानिन के द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत पर उचित न्याय नहीं मिलने से नाराज साथी डॉक्टरों ने सोमवार को बाजुओं में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया ।

घटना को लेकर शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर शीला वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की बीते 26 नवंबर 2023 को जिला अस्पताल के प्रसूती कक्ष में एक पीड़ित महीला का इलाज कर रही थी,इसी दौरान कक्ष में उमा नाम की मितानिन महिला खड़ी थी,जिसे मैंने पीड़ित महिला की परिजन समझ कर पीड़िता की मदद करने के लिए कहा जिस पर मितानिन ने मना कर दिया,जिस पर मैंने उसे इलाज में सहयोग नही करने की स्थिति में कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा और पीड़िता के परिजनों को बुलाने के लिए कहा,

जिस पर मितानिन ने बाहर जानें से मना कर दिया और मोबाइल निकल कर वीडियो बनाने लगी,चूंकि महिला मरीज प्रसव की स्थिति में थी तो मैंने उसे वीडियो बनाने से मना किया तो वह नही मानी जिस पर मैने उसके मोबाइल को हटाने का प्रयास किया तो मोबाइल जमीन पर गिर पड़ा,मितानिन आग बबूला होकर मुझ पर झपट पड़ी और मेरे साथ मारपीट की,

मैने इसकी शिकायत अपने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से की है,पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराएं लगाई हैं,जो नाकाफी है, ड्यूटी के दौरान मेरे साथ हुई मारपीट से मैं काफी क्षुब्द हैं मेरी मांग है की शासकीय कार्य में बाधा की भी धारा लगाई जाए,ताकि आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।

अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे साथी डॉक्टरों से कहा की हमारी साथी ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ एक मितानिन द्वारा मारपीट और बदसलुखी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है,परंतु पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई गई है,हम मितानिन महिला पर कड़ी कार्यवाही की मांग को आज सांकेतिक प्रदर्शन कर रहें है। इसके अलावा हमने पुलिस अधीक्षक और सायबर सेल को भी लिखित शिकायत की गई है।

Read : *मरवाही विधानसभा में भाजपा के प्रणव कुमार मरपच्ची ने जीत का लहराया परचम..*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -