शादीशुदा शख्स से अफेयर करना लड़की को पड़ा भारी,लड़की के प्रेमी ने दे दी उसे मौत. मामला कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र का
NAMASTE KORBA : कोरबा में शादीशुदा शख्स से अफेयर करना एक लड़की को भारी पड़ गया. शादी का दवाब बनाने पर लड़की के प्रेमी ने उसे मौत दे दी. इसके बाद फिर किडनैपिंग का बहाना बना कर उस लड़की के परिवार से फिरौती की मांग करने लगा. हालांकि पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो माह पहले सिलाई के लिए जा रही युवती का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण की घटना के बाद आरोपियों ने युवती के फोन से उसके पिता को कॉल करके 15 लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने युवती का मर्डर कर उसके शव को जंगल मे दफना दिया था। घटना के दो माह बाद तक अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर इधर उधर छुपते रहे। आखिरकार 28 नवम्बर को मामले में शामिल सभी आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोरबा पुलिस ने सभी को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ कर आज इस पूरे मामले का खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को दी।
हत्या के बाद बनाया किडनैपिंग का बहाना:
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में पहले तो बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को ही बेरहमी से गला दबाकर मार दिया. फिर कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए अपने दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड के पिता को फोन कर 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. आरोपी द्वारा फिरौती की मांग करना ही मामले में अहम सुराग बना. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया. इसके बाद से सभी आरोपी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी.
जानिए क्या है पूरा मामला:
कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव लेपरा निवासी कृष्णा विश्वकर्मा ने 30 सितंबर को अपनी बेटी संतोषी विश्वकर्मा(28) के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. कहा कि बेटी सिलाई सीखने कोरबा जा रही हूं, ऐसा कहकर घर से गई है. जो 2 दिन बाद भी वापस घर नहीं आयी है. संतोषी के पिता ने पुलिस को यह भी बताया की बेटी के फोन नंबर से ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने बात कर फिरौती मांगी है. कहां कि हमने तुम्हारी बेटी को किडनैप कर लिया है. जिसे जिंदा देखना चाहते हो तो 15 लख रुपए बताए गए स्थान पर पहुंचा दो,
मामले का मुख्य आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. हालांकि काफी समय से मृतका से उसका अफेयर चल रहा था. जब उसने शादी का दवाब बनाया तब उसने हत्या कर दिया. फिर अपने दोस्तों के साथ शव को दफना दिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों के बताए जगह से मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को दफनाने में इस्तेमाल किए औजारों को भी जब्त कर लिया है.
2 महीने पहले बांगो थाना क्षेत्र से एक लड़की गुमशुदा हुई थी. आरोपियों ने लड़की के पिता से अपहरण करने की बात कही. फिरौती के तौर पर 15 लाख रुपए की मांग की. उससे पहले आरोपी ने लड़की की हत्या कर अपने दोस्तों के साथ शव को दफना दिया था. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग, फिरौती और हत्या की सभी धाराएं कायम रखी गई है. –जितेंद्र शुक्ला, एसपी
मुख्य आरोपी के दोस्त जीवा से भी मृतका की थी बातचीत
इस मामले में पुलिस ने कुल पांच लोगों का आरोपी बनाया है. मुख्य आरोपी मृतका का बॉयफ्रेंड सोनू है. जबकि सोनू के एक और दोस्त जीवा से भी मृतक संतोषी बातचीत करती थी. जांच में यह बात भी सामने आई है कि सोनू और जीवा इस बात को भली-भांति जानते थे कि संतोषी उन दोनों से बातचीत करती है. हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी सोनू है. अन्य चारों ने साथ मिलकर संतोषी को दफनाया था.