यमराज बनकर सड़क पर दौड़ रहे राखड़ से भरी हाईवा ट्रक ने महिला शिक्षिका को लिया अपनी चपेट में,महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत
नमस्ते कोरबा :- यह पूरा मामला रिसदी – झगरहा – बरबसपुर मुख्य मार्ग का है, जहां कबीर आश्रम के पास एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला को एक हाईवा ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका 29 वर्षीय रोशनी बंजारे बुंदेली स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ थी। रोशनी बंजारे बालको निवासी थी। वह अपनी ड्यूटी कर घर को लौट रही थी तभी झगरहा मुख्य मार्ग के पास राखड़ से भरी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपने चपेट में ले लिया, हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों के भीड़ जाम हो गई, वाहनों की भी लगी लंबी कतार लग गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
सर्वमंगला मंदिर तट पर हसदेव नदी की महाआरती,लोगों ने बताया आयोजन अपने आप में अविस्मरणीय और अद्भुत
उपस्थित लोगों का कहना है की घटना का मुख्य वजह इस मार्ग पर फैले राखड़ और 24घंटे ओवरलोड भारी वाहनों का दबाव है। इस सड़क के दोनों ओर राखड़ का भराव इस तरह हो गया है कि किसी भी भारी वाहनों के गुजरने से धूल का गुब्बार उड़ने लगता है. जिससे छोटे वाहनों पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती है। यही कारण है कि चालक अपना नियंत्रण खो देता है। आज इस जगह पर घटना हुई है, उस जगह पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी हैl