Wednesday, March 12, 2025

मां के दरबार में खनके डांडिया,मची गरबा की धूम जिले की समूची आबोहवा श्रद्धा से सराबोर होकर धर्ममय सी बनी

Must Read

 मां के दरबार में खनके डांडिया,मची गरबा की धूम जिले की समूची आबोहवा श्रद्धा से सराबोर होकर धर्ममय सी बनी

नमस्ते कोरबा :- कोरबा में शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मातारानी की आराधना व शक्ति उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत इन दिनों कोरबा सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर मातारानी के दरबार सजे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर शाम ढलने के साथ ही गरबा व डांडिया की खनक भी सुनाई देने लगती है और इस वजह से जिले की समूची आबोहवा श्रद्धा से सराबोर होकर धर्ममय सी बनी हुई है.

शहर में डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेज 1 एवं फेस 2,महाराणा प्रताप नगर, पंडित रविशंकर नगर,शिवाजी नगर सहित अन्य जगहों पर माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई है और माता के दरबारों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. इन सभी प्रतिमा स्थलों पर दिन भर दर्शनार्थी महिला-पुरुष भक्तों का तांता लगा रहता है.

डांडिया के लिए मुख्य रूप से महाराणा प्रताप नगर,पंडित रविशंकर शुक्ला नगर,शिवाजी नगर,नगर निगम कॉलोनी एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर फेज 1 के मैदान में खासी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसमें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न समितियां द्वारा बाउंसरों की भी तैनाती की गई है एवं पूरे प्रांगण में सीसीटीवी लगाए गए हैं,

 

वहीं दूसरी ओर गरबा डांडिया करने के लिए समितियां द्वारा पास उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे कि डांडिया करने वाले पास के माध्यम से आसानी से पूरे 9 दिन डांडिया कर सके, डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस वन की दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि अभी तक समिति के द्वारा लगभग 1500 पास जारी कर दिया गया है,

Read also काशीनगर तालाब के पास से 40 वर्षीय व्यक्ति हुआ लापता, परिवार वालों को सता रही है किसी अनहोनी की आशंका

शाम होते ही विभिन्न डांडिया मैदान में रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर बालिकाएं व युवतियां हाथों में डांडिया लेकर गरबा नृत्य करने के लिए जुट जाती हैं, इसके साथ ही शुरु होने वाला गरबा-डांडिया रास का सिलसिला देर रात तक चलता है और युवतियां डीजे पर गूंजते गुजराती भजनों पर हाथों में डांडिया लेकर गरबा रास खेलने का आनंद ले रही हैं.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें इस खास खबर में 

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -