काशीनगर तालाब के पास से 40 वर्षीय व्यक्ति हुआ लापता, परिवार वालों को सता रही है किसी अनहोनी की आशंका
नमस्ते कोरबा :- बीती रात वार्ड क्रमांक 20 काशी नगर स्थित तालाब के समीप से एक 40 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया व्यक्ति का नाम राम रतन यादव बताया जा रहा है, इस तरह लापता होने की वजह से परिवार वालों का किसी अनहोनी की आशंका से रो-रो कर बुरा हाल है, जानकारी के मुताबिक राम रतन यादव अपने घर के समीप स्थित तालाब के पास पहुंचा था उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं पहुंचा, काफी देर बाद जब घर वालों ने खोजबीन की तो तालाब के समीप ही उसके चप्पल और मोबाइल को देखा गया व्यक्ति के इस तरह से लापता होने पर घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर आज सुबह से ही तालाब में व्यक्ति की खोज की जा रही है,
Read also :- शहर में फिर हुई चाकू बाजी की घटना,एक युवक की मौत