Sunday, December 28, 2025

32 वर्षों से अनेकों असाध्य रोगों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं, वैद्य राधेश्याम अग्रवाल

Must Read

32 वर्षों से अनेकों असाध्य रोगों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं, वैद्य राधेश्याम अग्रवाल

नमस्ते कोरबा  :- नेकी कर दरिया में डाल इसी तर्ज पर इतवारी बाजार कोरबा स्थित संतोषी साड़ी के संचालक राधेश्याम अग्रवाल लोगों की सेवा कर कर रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसके पीछे वजह ये है कि वे एक वैद्य हैं जिन्हें जड़ी बूटियों का अच्छा खासा ज्ञान है और वे निस्वार्थ भाव से लोगों के मर्ज की दवा खुद तैयार कर उनका निःशुल्क इलाज करते हैं ।

वैद्य राधेश्याम अग्रवाल बताते हैं कि चर्म रोग शरीर के किसी भी हिस्से में कहीं भी कैसा भी हो जैसे एग्जिमा बेमची, खाज, खुजली किसी भी तरह का चमड़ी का रोग हो । ऐसे रोगी जो हर प्रकार का डॉक्टरों का इलाज कराकर हार चुके हैं एक बार अवश्य मिलना चाहिए। कितना ही पुराना चर्म रोग हो उन्हें पूर्ण लाभ मिलेगा ।

इसी तरह मिर्गी , दमा, श्वास के रोगी के रोगी जो हर तरह से इलाज करवा कर थक गए हैं वे एक बार अवश्य मिले। मिर्गी कितनी भी पुरानी हो उन्हें पूर्ण लाभ होगा । साइटिका, गठिया बाद, पुराने से पुराना गठिया बाद के रोगी, बवासीर खूनी या वादी कैसी भी हो और जो ऑपरेशन करा चुके हो , इसके बावजूद उन्हें फायदा ना हुआ हो वे रोगी भी दवा निशुल्क प्राप्त करें ।सिकलिन खून की कमी है। हर महीने खून की बोतल चढ़ती हो ऐसे रोगी चाहे महिला हो पुरुषों या बच्चा हो अवश्य मिले।

उपरोक्त बीमारियों के उपचार के लिए दवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी । पिछले 32 वर्षों से इन सारे रोगों की दवाएं इसी प्रकार बांटी जा रही है। अगर किसी रोगी को पहली बार दवा लेनी है तो उसे स्वयं आना होगा । उसके बाद वह अपने घर के किसी भी सदस्य अथवा जान पहचान वाले को दवा लेने भेज सकता है।

वैद्य राधेश्याम अग्रवाल

संतोषी साड़ी इतवारी बाजार कोरबा

मो. 98271- 08217

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -