Friday, March 14, 2025

विदेश नीति में असफलता का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कोरबा ने पीएम को भेजा खिलौने वाला ढोल

Must Read

विदेश नीति में असफलता का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कोरबा ने पीएम को भेजा खिलौने वाला ढोल

नमस्ते कोरबा  : युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया मे भारत देश के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के छात्रों के नाम पर प्रवेश हेतु विचार न करने के निर्णय में केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी के सरकार को घेरते हुए पोस्ट के माध्यम से खिलौने का ढोल भेज कर अनोखा विरोध जताया है, एव विदेश नीति के मामले में भी केंद्र सरकार को असफल होने का आरोप भी लगाया है एव पीएम जो कहते रहते हम विदेश में देश का डंका बजा रहे है परंतु यह कहानी विपरीत है इसी लिए हमारी सलाह है की वो विदेश न जाकर देश में ढोल बजाए ताकि देश की स्थिति न बिगड़े की सलाह भी दे डाली


इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — हमे खबरों के मध्यम से पता चला की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी और फेडरेशन यूनिवर्सिटी ने शिक्षा एजेंटों को निर्देश दिए हैं कि वे भारत के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के छात्रों के नाम पर विचार न करें,

इनके द्वारा ऐसे समय मे यह कहा गया जब हमारे देश के पीएम 3 दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जाने वाला हैं आखिर ये कैसी विदेश नीति है जहाँ पर केवल और केवल देश के छात्र छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है हमारे पीएम विदेश में कहते फिरते की हमारा डंका पूरे देश मे बज रहा है परंतु यहा डंका न बजकर देश के बेड़ागर्क हो रहा है इसी कड़ी आज हमारे द्वारा विरोध स्वरूप केंद्र में बैठी पीएम नरेंद्र मोदी को ढोल पोस्ट के माध्यम भेंटकर निवेदन किया है कि आपको विदेश जाने की जरूरत नही है अगर देश का ढोल ही बजाना है तो यही भारत में बजाए ताकि विदेश में जो कुछ बचा है वह तो बचा रह सके

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव दीपक दास महन्त, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा,एनएसयूआई चेयरमैन चेतना आनंद,जिला महासचिव जुनैद मेमन,रिंकू आदिले,आरटीआई कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,अंकुश कुमार,रोहन चौहान,अनेक युवा कांग्रेस एव एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा,...

कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई...

More Articles Like This

- Advertisement -