Friday, March 14, 2025

गुड फ्राइडे : मसीही समाज ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण कर मनाया गुड फ्राइडे

Must Read

गुड फ्राइडे : मसीही समाज ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण कर मनाया गुड फ्राइडे

नमस्ते कोरबा : आज पूरे विश्व में गुड फ्राइडे का पर्व मनाया जा रहा है। गुड फ्राइडे मसीही समाज के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला वह त्‍योहार है, जिसका नाम सुनने से लगता है कि यह कोई जश्‍न का दिन होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। गुड फ्राइडे को मसीह समाज के लोग शोक दिवस के तौर पर मनाते है। इस साल गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को है।

आज से दो हजार वर्ष पूर्व यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया था। यह दिन शुक्रवार का दिन था। चूंकि ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान कर दिया, इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे (बलिदान दिवस) के रूप में मनाते हैं।

इसी कड़ी में जिले के सभी स्थानीय चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण किया गया। जिले में सभी चर्च आज 12 बजे से 3 बजे तक संचालित रहे। जहां गीत एवं वचन का पाठ करते हुए विश्वासों ने प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु को याद किया। चर्च में पास्टर, डीकन एवं समाज के बड़ों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु से पहले कहे गए सात वाणी पर प्रकाश डालते हुए प्रभु यीशु मसीह की कुर्बानी को बताया गया।

 

लाइफ इन क्राइस्टचर्च के पास्टर अमन दास ने बताया की – आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व प्रभु यीशु मसीह जो परमेश्वर के पुत्र हैं। पूरे मनुष्य जाति के लिए इस संसार में आए और पूरे मनुष्य जाति के पापों के लिए अपने आप को कलवरी क्रूस पर बलिदान कर दिए। प्रभु यीशु मसीह को कोड़ा मारा गया, अपमानित किया गया, उनके ऊपर थूका भी गया और उन्हें दोष लगाकर कलवरी क्रूस पर चढ़ा दिया गया। मरने से पहले प्रभु यीशु मसीह ने 7 वाणी भी कहीं। प्रभु यीशु मसीह के उन्हें बलिदानों को स्मरण कर आज गुड फ्राइडे पूरे विश्व में मनाया जाता है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -