Friday, March 14, 2025

कोरबा में माता का एक ऐसा मंदिर जहां ज्योति कलश के नाम पर जलता है केवल एक दिया,भक्तों से लिया जाता है एक धागा और नाम मात्र की दक्षिणा

Must Read

कोरबा में माता का एक ऐसा मंदिर जहां ज्योति कलश के नाम पर जलता है केवल एक दिया,भक्तों से लिया जाता है एक धागा और नाम मात्र की दक्षिणा

नमस्ते कोरबा :- चैत्र नवरात्र का आगाज होने के साथ ही छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला शक्ति की आराधना में जुट गया है. लोक कल्याण की कामना के लिए जगह-जगह मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना हो रही है. माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लोग सर्वमनोकामना जोत भी जलवा रहे है. कोरबा के सीतामणी में मौजूद राम जानकी मंदिर में जोत जलाने की अनोखी परंपरा है. इसका निर्वहन पिछले कई दशकों से किया जा रहा है. यहां सैकड़ों या हजारों की संख्या में नहीं, बल्कि एक ही जोत जलती है, वो भी घी की. घी की जोत जलाने के पीछे एक अनोखी कहानी है.

इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्राचीन राम जानकी मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है. श्रीराम गुफा के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में हर साल नवरात्र के दौरान सर्वमनोकामना जोत प्रज्जवलित की जाती है. यहां जोत जलाने की अनोखी परंपरा है. यहां केवल एक घी की जोत जलाई जाती है. इस मंदिर में भक्तों से नाम मात्र की दक्षिणा ली जाती है और उसके नाम से एक धागा लिया जाता है.

भक्तों की संख्या के हिसाब से सभी धागों को आपस में पिरोकर एक बाती बनाई जाती है और उसी से पूरे नौ दिन घी के जोत जलाए जाते हैं. अमीर-गरीब जात-पात का भेदभाव किए बगैर घी के जोत जलाने की परंपरा लंबे समय से कायम है. इसको मंदिर के पुजारी ने आज तक कायम रखा है.

 आभार अनूप पासवान 

पूरी खबर देखिए विस्तार आज शाम हमारे यूट्यूब चैनल नमस्ते कोरबा में

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -