नमस्ते कोरबा::समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। इन्हीं शब्दों को सार्थक करने का प्रयास करते हुए नमस्ते कोरबा न्यूज़ टीम की ओर से कोरबा शहर में रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड ,नया बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय एवं अन्य जगहों पर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया और न्यूज़ टीम के सदस्यों ने सेवा भाव का परिचय देते हुए आगे भी इस तरह के कार्य करने का प्रण किया इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से राजेश दुबे, कमलेश तिवारी ,निखिल शर्मा, भूपेंद्र साहू एवं अजय अग्रवाल शामिल हुए सभी ने एक स्वर में कहा हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे