नमस्ते कोरबा :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के पहले सप्ताह बिलासपुर संभाग के प्रवास पर रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक उनका 6 जनवरी को कोरबा प्रवास होने जा रहा है। उनके प्रवास की कड़ी में 4 जनवरी को गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला, 5 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिला और 6 जनवरी को कोरबा जिला में आगमन संभावित है।
मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर कोरबा जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। याद रहे करीब 15 से भी अधिक दिनों से घंटाघर ओपन थिएटर में मुख्यमंत्री की सभा के लिए विशालकाय डोम बन कर तैयार खड़ा है। अपरिहार्य कारणों से दिसंबर माह में होने वाला मुख्यमंत्री का प्रवास टलता जा रहा था। अब जाकर प्रवास की तिथियां लगभग तय हुई हैं