Thursday, November 21, 2024

पलक झपकते ही कर देते थे दुपहिया वाहन पार,मानिकपुर पुलिस ने पकड़ा दो शातिर वाहन चोरों को, युवकों के पास से 5 एक्टिवा एवं एक बाइक बरामद

Must Read

नमस्ते कोरबा :- अगर आप भी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तथा बाजारों में अपनी दुपहिया वाहनों को निश्चिंत होकर खड़ी कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं मानिकपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो ऐसे सदस्यों को पकड़ा है जिनके कारनामे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे,शहर में हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा सभी थाना चौकियों को गंभीरता से मामले की तस्दीक करने का आदेश दिया गया था,इस दौरान मानिकपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बाइक और स्कूटी को बेचने के फिराक में घूम रहे हैं जिनके पास वाहनों के कोई वैध दस्तावेज नहीं है, इस बात को गंभीरता से लेते हुए मानिकपुर पुलिस की टीम ने दबिश देकर संजय नगर में रहने वाले आरोपी असलम खान और अनूप यादव को धर दबोचा उनके पास से पांच एक्टिवा और एक बाइक बरामद किया गया है, जिन का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपए है,

नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए दोनों युवक ऐसे गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे जिनके लॉक काफी पुराने हो गए हैं,गाड़ियों का लॉक खोलने के लिए दोनों युवक मास्टर चाबी का प्रयोग कर रहे थे जिससे ने वाहन चोरी करने में काफी सुविधा हो रही थी,

चोरों द्वारा केवल एक्टिवा वाहन चोरी करने के सवाल पर योगेश साहू ने बताया कि मार्केट में एक्टिवा वाहन की रीसेल वैल्यू ज्यादा है इसलिए वाहन चोर एक्टिवा चोरी को प्राथमिकता दे रहे हैं,

पकड़े गए युवकों ने बताया कि उनके द्वारा अपने मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी को अंजाम देते थे, चोरी करने के पश्चात वाहनों को गिरवी रखकर उनसे मिले पैसों से वह अपने शौक पूरा करते थे पैसे खत्म होने के पश्चात फिर से उनके द्वारा वाहन चोरी किया जाता था,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,430SubscribersSubscribe
Latest News

धारदार चट्टान, ले सकती हैं जान.. इसलिए रहें सावधान,असावधानी से हो सकता है हादसा,देवपहरी, परसखोला,केंदई, फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में जरूरी है एहतियात बरतना

धारदार चट्टान, ले सकती हैं जान.. इसलिए रहें सावधान,असावधानी से हो सकता है हादसा,देवपहरी, परसखोला,केंदई, फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में...

More Articles Like This

- Advertisement -