नमस्ते कोरबा :- नगर निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 राताखार बस्ती में प्राथमिक व माध्यमिक शाला संचालित है, विगत कई वर्षों से माध्यमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है जिस वजह से प्राथमिक शाला के साथ में ही माध्यमिक शाला का संचालन किया जा रहा है, स्कूल में पढ़ाई के लिए केवल 4 कमरे हैं जिसमें एक कमरे में पहली व दूसरी की पढ़ाई हो रही है उसी तरह एक कमरे में तीसरी एवं चौथी एवं पांचवी की कक्षा एक कमरे में लग रही है उसी तरह छठवीं एवं सातवीं के कक्षाओं के लिए स्कूल की गैलरी का उपयोग किया जा रहा है तथा कक्षा आठवीं एक कमरे में संचालित है,
बच्चों की इस रेलम पेल में स्कूल में पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है, इस खबर को हमने अपने समाचार में प्रमुखता से दिखाया था जिस पर संज्ञान लेते हुए,जिला शिक्षा अधिकारी अपने मातहतों के साथ राताखार स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे, जब इसकी जानकारी पार्षद रवि चंदेल एवं शाला विकास समिति तथा अभिभावकों को हुई तो उन्होंने स्कूल परिसर में फैले अवस्था के लिए काफी हंगामा किया,
हंगामे के बीच अधिकारियों ने स्कूल में दो पारियों में कक्षा लगाने की बात कही पर इसमें अभिभावकों और समिति के बीच बात नहीं बनी, मंगलवार को बैठक में व्यवस्था को लेकर निर्णय लेने की बात कही जा रही है वही हंगामे के बीच बी ई ओ संजय अग्रवाल ने कहा कि सीएसआर फंड से नए भवन कि स्वीकृति हो गई है, नगर निगम के अधिकारियों से निविदा प्रक्रिया को लेकर चर्चा की जाएगी तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दो पारियों में स्कूल संचालन किया जाएगा,
हमारे समाचार चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें